Saturday, December 26, 2015

How to do Marriage Registration or marriage registration process


ऐसे कराएं अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन
How to apply for Marriage Certificate in India: Your complete guide


महिलाएं परफेक्ट वेडिंग की प्लैनिंग में बहुत समय और एनर्जी खर्च करती हैं। हालांकि, वे अपने प्रोटेक्शन के लिए जरूरी डिटेल्स को अनदेखा कर देती हैं। वे मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी पेपरवर्क करना भूल जाती हैं। यह एक जोड़े (कपल) की शादीशुदा स्टेटस को बताने वाला सबसे जरूरी डॉक्युमेंट होता है। सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में हर दंपती, चाहे वह किसी भी धर्म के हों, के लिए मैरेज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। मैरेज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने के पीछे महिलाओं को उनके पति के छोड़ देने की स्थिति में प्रोटेक्शन मुहैया कराने का मकसद है।

शादी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट Marriage Registration Certificate के रहते
  1. उनका पति शादी की बात से इनकार नहीं कर सकता है और उसे एलिमनी और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूर किया जा सकता है। 
  2. मैरेज रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत ही आसान होता है। आप अपने धर्म के अनुसार हिंदू मैरेज ऐक्ट Hindu Marriage Act या स्पेशल मैरेज ऐक्ट Special Marriage Act के तहत मैरेज रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 
  3. हिंदू मैरेज ऐक्ट के तहत दूल्हे Groom की उम्र न्यूनतम 21 साल (21 years old) और दुल्हन Bride की न्यूनतम उम्र 18 साल (18 years old) होती है। स्पेशल मैरेज ऐक्ट Special Marriage Act के लिए दोनों लोगों Both का न्यूनतम उम्र 21 साल (21 years old) होना जरूरी है। 
  4. हिंदू मैरेज ऐक्ट आपको मैरेज रजिस्ट्रेशन की इजाजत देता है, लेकिन इसे सोलेमनाइज करने की इजाजत नहीं देता। दूसरी तरफ स्पेशल मैरेज ऐक्ट में आप दोनों काम कर सकते हैं। 
  5. अब आप अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों ऐक्ट में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिंदू मैरेज ऐक्ट Hindu Marriage Act
इस ऐक्ट के तहत रजिस्टर कराने के लिए
  1. दोनों ही लोगों का हिंदू Hindu होना जरूरी है। 
  2. पहले कदम के तौर पर जिस न्यायिक क्षेत्र में शादी हुई है, वहां सब-रजिस्ट्रार Sub-registrar के पास आवेदन करना होगा। 
  3. आप वहां भी रजिस्ट्रेशन करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां आपका लाइफ पार्टनर Life-partner शादी से पहले कम से कम 6 महीने रहा हो। 
  4. दोनों लोगों को जरूरी आवेदन फॉर्म Application भर कर जमा कराने होंगे। इसमें जरूरी डॉक्युमेंट required documents की फोटो कॉपी के अलावा ऐज Age ओर अड्रेस प्रूफ Address Proof लगाना होगा। 
  5. मैरेज प्रूफ Marriage Proof के लिए शादी कराने वाले पंडित की तरफ से सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 
  6. सभी डॉक्युमेंट्स को किसी गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट Attestation कराना होगा। 
  7. इसके बाद आपको जरूरी शुल्क जमा कर उसकी पर्ची भी साथ में लगानी होगी। 
  8. इसके बाद आपके डॉक्युमेंट की जांच जाएगी Verification of document और ऑफिसर रजिस्ट्रेशन डेट आवंटित कर देगा। 
  9. हिंदू धर्म में कनवर्ट कराने वाले लोग भी इस ऐक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्पेशल मैरेज ऐक्ट Special Marriage Act
इस ऐक्ट में भी हिंदू मैरेज ऐक्ट की तरह ही डॉक्युमेंट(special marriage act required documents) देने होते हैं। हालांकि, इसका प्रोसेस थोड़ा जटिल होता है।
  1. इसमें दोनों ही पक्षों को किसी एक व्यक्ति के न्यायिक क्षेत्र के सब-रजिस्ट्रार Sub-registrar को 30 दिन पहले नोटिस देना होता है। 
  2. अगर आप इस ऐक्ट के तहत शादी कर रहे हैं, तब आपको वेडिंग कार्ड और पंडित का सर्टिफिकेट नहीं देना पड़ेगा। 
  3. इसमें शादी के बाद रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है। 
  4. अगर आप शादीशुदा हैं तब आपको वेडिंग कार्ड Wedding Card लगाना होगा। 
  5. इसमें नोटिस की एक कॉपी सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस बोर्ड पर लगा दी जाती है। 
  6. दूसरा दोनों पार्टनर्स के पास रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा जाता है। 
  7. अगर उनको किसी तरह की आपत्ति नहीं है, तब नोटिस पब्लिकेशन Notice Publication के एक महीने के भीतर शादी को रजिस्टर कर दिया जाता है। 
  8. तलाकशुदा होने पर डाइवोर्स डिक्री Divorce Decree और पार्टनर की मृत्यु Partner death होने की स्थिति में शादी करने पर विधवा या विधुर को अपने पार्टनर का डेथ सर्टिफिकेट Death Certificate जमा कराना होगा। 

online marriage registration

marriage registration form

marriage registration process

documents required for marriage registration

marriage registration form download

affidavit format for marriage registration

marriage registration delhi

marriage registration ghaziabad
hindu marriage act

hindu marriage act divorce

hindu marriage act amendment 2010

hindu marriage act second marriage

section 13 of hindu marriage act

hindu marriage act 1955

hindu marriage act 1955 in hindi

hindu marriage act bare act

special marriage act
special marriage act

special marriage act required documents

special marriage act divorce

hindu marriage act

special marriage act 1954 pdf

special marriage act pdf

special marriage act form

special marriage act 2010

special marriage act kerala
process of marriage certificate

indian marriage certificate

why marriage certificate is required

registrar marriage certificate

how to take marriage certificate

marriage certificate under hindu marriage act

how to get marriage registered

indian marriage registration

marriage certificate online registration

No comments:

Post a Comment