Saturday, March 19, 2016

नासा ने कहा 'इस दरवाजे से आते-जाते हैं एलियन के अंतरिक्ष यान'

नासा ने कहा 'इस दरवाजे से आते-जाते हैं एलियन के अंतरिक्ष यान'

वैसे तो दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य हाइड्रोजन, मैग्नीशियम और दूसरे तत्वों से बना हुआ है लेकिन नासा की कुछ तस्वीरें कुछ और ही बयां करती नजर आ रही हैं। 14 मार्च को नासा की एक सेटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरों में सूर्य की सतह पर एक बड़ा सा दरवाजा खुलते हुए देखा जा सकता है।वैज्ञानिक स्कॉट वैरिंग का दावा है कि सूर्य की सतह पर बना हुआ ये दरवाजा एलियनों के यूएफओ के अंदर और बाहर जाने का रास्ता है। हालांकि अन्य वैज्ञानिक वैरिंग के दावे से वास्ता नहीं रखते। उनका मानना है कि दरवाजे जैसी दिख रही यह चीज एलियनों का कोई मेगास्ट्रक्चर है, जिस पर कई लाख सौर ऊर्जा पैनल लगे हुए हैं।

इसके जरिये सूरज से ऊर्जा ली जाती है। ये तस्वीरें सूर्य के खोखला होने के तथ्य को भी सही साबित करता है। यूएफओ के कुछ शोधकर्ता यह दावा करते रहे हैं कि सूर्य अपने आप में एक कृत्रिम ग्रह है, जो बाहर से तो आग का गोला है लेकिन उसके अंदर एक बड़ी सी दुनिया समाहित है। नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरें इस दावे को सही साबित करती हुई नजर आ रही हैं

No comments:

Post a Comment