Monday, March 21, 2016

Kohli dedicates match winning 55 to Tendulkar

विराट कोहलीचं 'ते' वंदन क्रिकेटच्या देवासाठीच!
Kohli dedicates match winning 55 to Tendulkar

विराट कोहलीचं 'ते' वंदन क्रिकेटच्या देवासाठीच!

२०११ मध्ये भारतानं वर्ल्ड कप जिंकल्यानंतर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकरला खांद्यावर बसवून 'वानखेडे प्रदक्षिणा' घालणाऱ्या विराट कोहलीनं पुन्हा एकदा या 'देवा'बद्दल कृतज्ञता व्यक्त करून त्याच्यावरील आपल्या श्रद्धेची प्रचिती दिली आहे. पाकिस्तानविरुद्धच्या कालच्या सामन्यात अर्धशतक साजरं झाल्यानंतर वाकून केलेलं वंदन हे सचिन तेंडुलकरसाठी होतं, असं नम्रपणे सांगून त्यानं सगळ्यांचीच मनं जिंकली आहेत.

वर्ल्ड कप स्पर्धेत पाकिस्तानला पराभूत करण्याची परंपरा टीम इंडियानं शनिवारी कायम राखली. कोलकात्याच्या ईडन गार्डन्सवर धोनीसेनेनं बुम बुम आफ्रिदीच्या पाकिस्तानचा धुव्वा उडवला. भारताच्या या धडाकेबाज विजयाचा शिल्पकार ठरला, विराट कोहली. अफलातून अर्धशतकी खेळी साकारून त्यानं पाकिस्तानचं स्वप्न उद्ध्वस्त करून टाकलं आणि भारतीयांना जल्लोषाचा आणखी एक 'मौका' दिला. कोहलीच्या या संस्मरणीय खेळीचं क्रिकेटविश्वात भरभरून कौतुक होतंयच, पण अर्धशतकानंतर एका स्टँडकडे पाहत वाकून केलेल्या वंदनामुळे त्याची उंची अधिकच वाढली आहे.

 शाहीद आफ्रिदीच्या चेंडूवर कव्हर ड्राइव्हचा फटका खेळून एक धाव घेत विराटनं अर्धशतक पूर्ण केलं आणि ईडन गार्डन्सवर जमलेले ६७ हजार प्रेक्षक उसळलेच. या प्रेक्षकांना आणि टीव्हीसमोर बसलेल्या तमाम देशवासियांना विराटनं बॅट उंचावून अभिवादन केलं. त्यानंतर, व्हीआयपी स्टँडकडे पाहत, दोन्ही हात समोर करून तो नतमस्तक झाला. त्याचं हे वंदन नेमकं कुणासाठी हे तेव्हा कळलं नाही. अर्थात, विराट सचिन तेंडुलकरला आपला आदर्श मानत असल्यानं, त्याच्यासाठीच हा सलाम असेल, असा अंदाज समालोचक व्हीव्हीएस लक्ष्मणने वर्तवला होता. त्याला विराटनं सामन्यानंतर दुजोरा दिला.



मी सचिन तेंडुलकर यांच्यासाठीच नतमस्तक झालो होतो. त्यांच्याकडे पाहूनच मी क्रिकेट खेळू लागलो. त्यामुळे ६७ हजार प्रेक्षकांसमोर त्यांच्याबद्दल कृतज्ञता व्यक्त करताना वेगळंच समाधान वाटलं, अशी भावना विराटनं सामनावीराचा पुरस्कार स्वीकारताना व्यक्त केली. त्यानंतर बीसीसीआय टीव्हीशी बोलताना तो अधिकच हळवा झाला होता. सचिनपाजीने भारताला मिळवून दिलेले असे अनेक विजय आम्ही पाहिलेत. त्यांच्या नावाचा स्टेडियममध्ये होणारा जयघोष आम्ही ऐकलाय. त्यांच्यामुळेच आम्ही क्रिकेट खेळायला लागलो. त्यामुळे आज त्यांच्यासमोर ही खेळी करता आली, त्यांना आनंद देता आला, ही खूपच अभिमानाची, आनंदाची गोष्ट आहे, असं विराटनं नम्रपणे सांगितलं. एरवी आक्रमक वाटणारा विराट सचिनबद्दल बोलताना भावुक होऊन जातो, हे पुन्हा जाणवलं.

दरम्यान, विराटनं दिलेल्या या सन्मानाबद्दल सचिननं त्याचे आभार मानलेत. टीम इंडियानं विजयी होऊन परतताना माझ्याकडे पाहून हात उंचावल्यानं, मी संघातून कधीच बाहेर पडलो नसल्यासारखंच वाटलं, अशा भावना सचिननं ट्विटरवरून व्यक्त केल्या. त्यामुळे सचिन-विराटमधील नातं अधिकच घट्ट झालं आहे.

Saturday, March 19, 2016

News Shivaji Maharaj - News of Shivaji Maharaj in London Newspaper of Surat Loot


News of Shivaji Maharaj in London Newspaper of Surat Loot
News of Shivaji Maharaj in London Newspaper of Surat Loot

News of Shivaji Maharaj in London Newspaper of Surat Loot

US has become 'third world country': Trump


Republican presidential front- runner Donald Trump has said the US has now become a "third world country" as compared to infrastructures in Dubai and China, and promised that things would change once he is elected the American President.

"We have become a third world country, folks!," Trump, 69, told his supporters at an election rally at Sal Lake City in Utah, which goes to presidential primary elections on Tuesday.


"If you go to places like Dubai, China, you look at the roads, at the rail roads, they have the bullet trains that go 100s of miles an hour. And if you go to New York, they're like 100 years ago," he said.

Trump said the US under him would knock out the ISIS and rebuild the country.

"When it comes to trade, we are going to start being smart, because our country is poor. We are going to make American so great again. It is not great now. We need education to that," he said.

Reiterating that Trans Pacific Partnership is a "disastrous" trade deal, Trump said the US under him would have deal that would favor America.

"It is not a question of free trading. Free trading is wonderful. The problem of free trading is that we need smart people on our side also. If I am president, I guarantee you they (Mexico) would pay (for the wall) and they would be very very happy about it," he said.

Trump said his administration would negotiate great trade deal amid applause and cheer from the audience.

"We are going to bring wealth back again because our country is a poor country. We have a deficit that you can not believe. We're sitting on a bubble, very dangerous bubble. We are sitting on a big fat ugly bubble. At some point unless we act quickly and smartly, it is going to explode. You need the right people. We have the wrong people now," Trump said.

He promised his supporters that things would start changing fast if he is elected the president.

Trump's address in Salt Lake City was the first election rally after his impressive victories in three States of Florida, Illinois and North Carolina on Tuesday.

On March 22, the presidential primary is scheduled to be held in American Samoa, Utah and Arizona which have more than 100 delegates in all.

Trump currently is leading the delegate count with 678. He is followed by Texas Senator Ted Cruz (423) and Ohio Governor John Kasich (143). To become the Republican nominee for the November 8 presidential elections, Trump needs 1,237 delegates.

पाक से आया 'ऑफर', भारत को हराया तो न्यूड हो जाएगी मॉडल

पाक से आया 'ऑफर', भारत को हराया तो न्यूड हो जाएगी मॉडल



टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में अभी वक्त है लेकिन पाक की एक हॉट मॉडल ने अपनी टीम को अनोखा ऑफर दे दिया है।क्रिकेट के मैदान पर चिर-प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को महामुकाबला का दर्जा दिया जाता है और आयोजक इसे फाइनल से भी बड़ा मैच मानते हैं।दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में पाकिस्तान कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं सकी है। दोनों एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं और यह मुकाबला 19 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में करीब 90 हजार दर्शकों के बीच खेला जाएगा।इस मैच को लेकर जहां क्रिकेटप्रेमियों में उत्सुकता है वहीं पाकिस्तान की एक मॉडल ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक वादा कर लिया है कि अगर उनकी टीम भारत को हरा देती है तो वह न्यूड हो जाएगी और स्ट्रीप डांस करेगी।
हालांकि अपने इस वीडियो में इस मॉडल ने भारत और पाक के बीच मैच की तारीख 19 के बजाए 18 मार्च कहा।


2011 में पूनम पांडे ने भी किया था ऐसा वादा

ऐसा नहीं है कि किसी मॉडल ने क्रिकेट मैच को लेकर न्यूड होने का वादा किया है। इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय मॉडल पूनम पांडे ने भी वादा किया था कि अगर टीम इंडिया खिताब जीत जाती है तो वह न्यूड हो जाएगी, लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी थीं। भारत ने तब 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।अब पूनम की तर्ज पर पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच ने पाक टीम के लिए न्यूड होने का ऑफर दिया है। बलोच इससे पहले भी भारतीय मीडिया में सुखियां बटोर चुकी हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चित रहा है।अब इसी मॉडल ने वादा किया है कि अगर पाक टीम 19 को इडन गार्डंस में भारतीय टीम को हरा देती है तो वह न्यूड हो जाएगी। एक वीडियो में बलोच ने कहा कि उनका यह काम कप्तान शाहिद अफरीदी को समर्पित होगा। उन्होंने यह वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है।पाक वर्ल्ड कप में कभी भी भारत को हरा नहीं सका है जबकि इडन में टीम इंडिया कभी भी पाक से नहीं जीत सका है। वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप को मिलाकर 6 बार भारत पाक को पीट चुका है। 

भारत में इस जगह लोग क्यों खाते हैं पत्थर?


हिंदी मुहावरों मे पत्थर खाने का मतलब भले ही कुछ और होता हो, लेकिन महाराष्ट्र में वर्धा जिले के गिरड गांव में पत्थर खाने का मतलब वाकई में पत्थर खाना ही होता है। यहां लोग बड़े सलीके से, बाकायदा इन्हें किसी सुपारी की तरह तोड़कर खाते हैं। खुद खाते हैं और एक-दूसरे को पेश भी करते हैं। दरअसल, यहां सूफी संत बाबा शेख फरीद के नाम से एक धार्मिक स्थान है। यहां आने वाले श्रद्धालु सड़क किनारे लगी दुकानों से नींबू और संतरों के आकार के पत्थर खरीदते हैं और फिर इन्हें खाते भी हैं।
27 वर्षीय अमोल बबनराव तेलंग बीए तक की पढ़ाई कर चुके हैं। वो भी परंपरा के मुताबिक बचपन से पत्थर खाते रहे हैं। उनका कहना है कि पत्थर खाने में उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई। अमोल के हमउम्र शेख राशिद बताते हैं, "तीन पीढ़ियों से हमारा परिवार गिरड में बसा है। तब से ही हम भी परंपरा निभा रहे हैं। पत्थरों का स्वाद मुल्तानी मिट्टी की तरह लगता है।" जो लोग यहां आते हैं वो पत्थर तो खाते ही हैं, खरीदकर अपने साथ ले भी जाते हैं। विदर्भ से आई मीना पिपरदे और करुणा वानखेड़े ने बताया कि वो पहली बार यहां आई हैं और उन्हेोंने 10 रुपए में एक पत्थर खरीदा है। गिरड के 52 साल के आरिफ काजी शिक्षक रह चुके हैं और अब इस मजार में पिछले 13 साल से खादिम हैं। बतौर खादिम काजी खानदान की ये पांचवीं पीढ़ी है।
आरिफ काजी बताते हैं कि बाबा फरीद इस इलाके में वर्ष 1200 के आसपास आए थे, हालांकि इसे लेकर मतभिन्नता है। पत्थर खाने की परंपरा का जिक्र होते ही आरिफ काजी एक छोटा पत्थर तोड़कर अपने मुंह में रख लेते हैं और अपने साथ खड़े कई लोगों को पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े बांटते हैं। सड़क किनारे दुकान पर पत्थरों का ढेर मौजूद है। आकार और गुणवत्ता के हिसाब से पत्थरों को बाकायदा अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं, मसलन बादाम, सुपारी, खजूर, अखरोड़, गुड़ की डली, नारियल आदि।
गिरड में इसी सड़क के किनारे 80 साल की राधाबाई राउत की तरह कई छोटे दुकानदार हैं जो इन्हें बेचकर दिन में दिन में 100-200 रुपए कमा लेते हैं। पत्थर खाने वालों का कहना है कि थोड़ा चबाने पर ये पत्थर टूट जाते हैं और मुंह में घुल से जाते हैं। इससे मिट्टी या चॉक जैसा स्वाद आता है। इस इलाके की जमीन में भी इस तरह के पत्थर मिल जाते हैं।
जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की भूगर्भशास्त्र प्रयोगशाला इन पत्थरों की जांच कर चुकी है। इसके पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर आरके चटर्जी का कहना है कि ये चूने की तरह कैल्शियम कार्बोनेट है जो क्रिस्टल रूप में है। ये एसिड में पिघलता है, पानी में नहीं। इन पत्थरों को इस तरह खाने से हाजमे और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि गिरड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीज नहीं आते हैं जो पत्थर खाने से बीमार पड़े हों। डॉक्टर सागर गायकवाड़ ने बताया कि कम से कम यहां तो पत्थर खाने का असर मरीजों पर नहीं दिखता।

नासा ने कहा 'इस दरवाजे से आते-जाते हैं एलियन के अंतरिक्ष यान'

नासा ने कहा 'इस दरवाजे से आते-जाते हैं एलियन के अंतरिक्ष यान'

वैसे तो दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य हाइड्रोजन, मैग्नीशियम और दूसरे तत्वों से बना हुआ है लेकिन नासा की कुछ तस्वीरें कुछ और ही बयां करती नजर आ रही हैं। 14 मार्च को नासा की एक सेटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरों में सूर्य की सतह पर एक बड़ा सा दरवाजा खुलते हुए देखा जा सकता है।वैज्ञानिक स्कॉट वैरिंग का दावा है कि सूर्य की सतह पर बना हुआ ये दरवाजा एलियनों के यूएफओ के अंदर और बाहर जाने का रास्ता है। हालांकि अन्य वैज्ञानिक वैरिंग के दावे से वास्ता नहीं रखते। उनका मानना है कि दरवाजे जैसी दिख रही यह चीज एलियनों का कोई मेगास्ट्रक्चर है, जिस पर कई लाख सौर ऊर्जा पैनल लगे हुए हैं।

इसके जरिये सूरज से ऊर्जा ली जाती है। ये तस्वीरें सूर्य के खोखला होने के तथ्य को भी सही साबित करता है। यूएफओ के कुछ शोधकर्ता यह दावा करते रहे हैं कि सूर्य अपने आप में एक कृत्रिम ग्रह है, जो बाहर से तो आग का गोला है लेकिन उसके अंदर एक बड़ी सी दुनिया समाहित है। नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरें इस दावे को सही साबित करती हुई नजर आ रही हैं